कोंच(जालौंन) बुधवार को अल्प संख्यक कल्याण दिवस पर नगर के मुहल्ला आराजी लेन कुरेश नगर में मदरसा कादरिया गुलशने मुस्तफा में छात्र छात्राओ ने एक सुंदर प्रभात फेरी निकाली इस प्रभात फेरी को हरी झंडी मदरसा के प्रबंधक नन्नू कुरैशी ने दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर बोलते हुये नन्नू कुरैशी ने कहा कि बच्चे रैली के साथ अच्छी से अच्छी तालीम हासिल कर देश का नाम ऊंचा करे और समाज मे आपसी भाई चारे को बढ़ाने का काम करे यह प्रभात फेरी आराजी लेन से होकर आजाद नगर और भगत सिंह नगर होते हुए पुनः आराजी लेन स्थित मदरसा पहुंची जहाँ पर प्रभात फेरी का समापन किया गया इस से पृर्व फेरी में छात्र छात्राये पड़े बेटियां बड़े बेटियां कौमी एकता जिंदा बाद आपसीभाई चारा जिंदा बाद जैसे बढ़िया स्लोगन लिखी तख्ती लेकर प्रभात फेरी की शोभा बढ़ा रही थी और नाग रिकों से शिक्षा के प्रति जागरूक भी कर रही थी फेरी के दौरान मदरसा के प्रधानाचार्य कारी मुहम्मद असलम रजा ने कहा यह दिवस कौमी एकता के साथ साथ आपस मे भाई चारे का संदेश देते है हमे समाज मे रहकर अच्छे काम करना चाहिए आज हम संकल्प ले कि अच्छी तालीम हासिल करें और ऊंचा मुकाम हासिल कर नाम रोशन करे इस दौरान बाबू दीन कुरैशी नजर कुरैशी नईम कुरैशी शिक्षक असफाक खान गौरी सहजाद अहमद कुरेशी अकरम कुरेशी सुहेल आनबार हुस्नआरा बेगम सहित कई बाल बच्चे मौजूद रहे।
संतोष कुमार निरंजन लाल सिंह यादव आज तक मीडिया।