कोंच कोतवाली क्षेत्र के कैलिया रोड स्थित झलेश्वर पटेश्वर पर 1216 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से साधु संत आये हुए हैं जिससे इस यज्ञ को सफल बना सके। लेकिन इस यज्ञ में एसडीएम कोंच गुलाब सिंह ने रंग में भंग डाल दिया और यज्ञ के भंडार गृह में जाकर वहां पर रखी प्लास्टिक के दोना पत्तल उठा ले गए जिससे साधु संतों के लिये बनाया गया भोजन उनको नहीं मिल सका और उन्हें भूखा रहना पड़ा। जिसके बाद साधु-संत एकजुट हो गए और उन्होंने एसडीएम कोंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
शुक्रवार की दोपहर को सभी साधु संत एकजुट हुए और उन्होंने कोंच कैलिया मार्ग पर भगवान की मूर्ति रखकर जाम लगा लिया, साथ ही एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साधु संतों का आरोप है कि वह भंडारे में भोजन कर रहे थे तभी एसडीएम कोंच गुलाब सिंह आए और उन्होंने भंडार गृह में रखे दोना पत्तल जो दान में आए हुए थे उसे उठा ले गए। जिस कारण उन्हें रात भर भूखा रहना पड़ा और भोजन भी बर्बाद हो गया। साधु संतों का आरोप है कि एसडीएम अपनी हठधर्मिता के कारण यज्ञ को असफल बनाने में लगे हुए हैं जबकि यज्ञ कि पूरी परमीशन दी गई है। इसके बावजूद भी एसडीएम द्वारा लगातार व्यवधान डाला जा रहा है। साधु संतों का कहना है कि न तो यहां पर किसी प्रकार की लाइट की व्यवस्था है ना ही पानी की कोई व्यवस्था की गई है, जिससे यहां पर समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ रहा है। वहीं जाम की सूचना मिलते ही सीओ शीशराम कोंच कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने साधु संतों को समझाने का प्रयास किया लेकिन साधु-संत पुलिस की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है और वह एसडीएम गुलाब सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।