कोंच(जालौन)- कोटेदार अब बिजली का बिल भी जमा करेंगे सरकार ने कोटेदारों की आमदनी में इज़ाफ़ा करते हुए बिजली का बिल जमा करने के लिए उनकी ई पॉस में एप के माध्यम से बिल जमा करने की व्यवस्था की है कोटेदार को एक बिल जमा करने पर 17 रुपये का कमीशन दिया जायेगा। सोमवार को तहसील सभा कक्ष में कोटेदारों को प्रशिक्षण देते हुये एआरओ मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि खाद्यान सामग्री बांटने के साथ साथ कोटेदार ग्रामीणों के बिजली के बिल भी जमा कर सकते है इसके लिए पाबर कारपोरेशन की ओर से एक एप जारी किया गया है उस एप की मदद से बिजली का बिल जमा हो जायेगा प्रत्येक बिल पर 17 रुपये का कमीशन शासन द्वारा निर्धारित किया गया है उन्होंने कोटेदारो को एप के बारे में जानकारी दी तथा बिल जमा कैसे किया जायेगा इसके बारे में भी विस्तार से बताया सरकार की यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में बिधुत राजस्व को बड़ाने के लिए एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुये किया गया है इस व्यवस्था के लागू होने से कोटेदारों का कमीशन बड़ेगा साथ ही विधुत बिभाग के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी प्रशिक्षण के दौरान विकास खण्ड नदीगांव के सभी कोटेदार मौजूद रहे।
*रिपॉटर अनिल नीखरा संपादक संतोष निरंजन