इस तालाव के इतिहास पर हम गौर करे तो यह तालाव मध्य प्रदेश का प्रथम ऐसा तालाव है ।जिसमे कमल के फूल के रूप में डिजाइन किए गए फुव्वारे लगाए गए थे और जब सरकार कांग्रेश पार्टी की थी लेकिन भिंड जिले में भारती जनता पार्टी के प्रतीक चिन्ह के फुव्वारे लगा कर इसका उदघाटन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया था ओर हजारो की भीड़ में कहा गया था कि यह पार्क जिसको बनाया जा रहा है ।इसका स्वरूप मध्यप्रदेश में सवसे सुंदर होगा लेकिन आज उसका स्वरूप निहारने के लिए कोई भी तैयार नही होता है ।जब कि मध्यप्रदेश में भारती जनता पार्टी की सरकार 15 साल रही और अव केंद्र में भी सरकार है ।क्या इस तालाव को सुंदर स्वच्छ करने के लिए कोई भी बजट नगर पालिका के खाते में नही आता और अगर आता भी है ।तो इस पार्क को क्यो अछूता छोड़ दिया जाता है ।हाथी गड्डा साफ स्वस्छ होगा तो निश्चित ही नेशनल हाइवे से गुजरने बाली गाड़ी भिंड की सुंदरता को भाप सकती है ।और शहर भी आदर्शता की चादर लपेटे दिखाई देगा लेकिन इस ओर कोई भी कार्य कराने की पहल करता नही दिखाई देता निश्चित ही ऐसे पार्क की साफ सफाई पर ध्यान आकर्षित करना चाहिए और पार्क तालाव को सुंदर बनाने की योजना बनाई जाना चाहिए ।
ब्यूरो चीफ,, वीर सिंह भिंड