उरई :-जनपद के गांवो से बार-बार आ रही आवारा जानवरों की शिकायत को लेकर डीएम एक्शन मोड में है।
जनपद की सभी नगर पंचायत नगर पालिका एवं लेखपालो को दिए सख्त आदेश
अब जिसके भी जानवर गांव में आवारा घूमते दिखाई देंगे उनके मालिक के ऊपर लगाया जाएगा ₹5000 का जुर्माना ।जनपद से आ रही बार-बार आवारा जानवरों की शिकायतो को लेकर अधिकारी हो रहे थे परेशान।।
इसी को देखते हुए जालौन डीएम के द्वारा शासन के आदेश पर उठाया गया बड़ा कदम।उच्च अधिकारियों का मानना है कि अब नहीं होगी किसान की फसलें चौपट रहेगी खेतों में हरियालीकिसानों के चेहरों पर अब देखने को मिलेगी मुस्कान।