रिपोर्ट:-लाल सिंह यादव।
कोंच(जालौन) बकरीद त्योहार को लेकर रविवार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा सीओ शीशराम सिंह नगर पालिकाध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी आदि जुम्मेदार अधिकारी बकरीद को लेकर ईद पर पड़ी जाने वाली नमाज को लेकर ईद गाह ग्राउंड परिसर का निरीक्षण किया इस अवसर पर मौजूद ईदगाह कमेटी के सदर जाने माने समाजसेवी अब्दुल समद खाँ नम्बर दार ने प्रशासन के अधिकारियों और पालिकाध्यक्षा ड़ा सरिता आनंद अग्रवाल को बताया है कि ईद पर पड़ी जाने वाली नमाज पर ईदगाह पर आने वाले लोगो को किसी तरह की कोई दिक्कत नही हो इससे पहले ही समूचे ईदगाह परिसर ओर आसपास की बढ़िया साफ सफाई हो और आने वाले रास्तो पर आवारा जानवर छुट्टा न मिले इसकी मुकम्मल व्यवस्था हो जाये प्रशासन और पालिका ध्यक्षा ने भरोसा दिलाया कि ईद पर बढ़िया व्यवस्था रहेगी कही भी किसी को भी कोई परेशानी नही होने दी जायेगी इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के तेजतर्रार सभासद अनिल पटैरिया सभासद मुहहमद जाहिद सईद अहमद मंसूरी मंडी चौकी के प्रभारी राजीवकांत नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक/सफाई निरीक्षक सुनील कुमार यादव सफाई नायक सुनील कुमार सफाई नायक दिलदार सफाई नायक घनश्याम सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
संतोष कुमार निरंजन संपादक आजतक मीडिया। 7379794741