कोंच(जालौन) मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कोंच क्षेत्र के ग्राम घुसिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ग्राम घुसिया पौने दस बजे पहुंच गये और उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे ही जानकारी की जिसमे आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत श्रीमती मीरा यादव उपस्थित मिली उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद बच्चों के बारे में गहन पूंछ तांछ की जिसमे एसडीएम को मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में दर्ज 84 बच्चों में कोई भी बच्चा उपस्थित नही मिला जब कि केंद्र पर सभी पंजिकृत बच्चे अनु पस्थित पाये गये मोके पर बताया गया है कि केंद्र पर बजन भी नही किया गया एसडीएम ने केंद्र पर अनुपस्थित पाये जाने पर बेतन रोके जाने की संतुति की है और हिदायत दी है की अगर केंद्र पर सुधार नही हो पाया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी उन्होंने इस कार्यवाही की सूचना सीडीपीओ वन्दना वर्मा को भी देदी है और निर्देशित किया है कि अगर इस तरह कार्य होता हुआ मिला तो ऊपर तक लिख दिया जायेगा।
रिपोर्ट:- लाल सिंह यादव। संपादक:-संतोष कुमार निरंजन।