दुकान के शटर में उतरे करंट से दुकानदार की मौत

Jun 21, 2025 - 06:42
 0  198
दुकान के शटर में उतरे करंट से दुकानदार की मौत

एट, जालौन। शुक्रवार सुबह एट नगर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब दुकान खोलने गए एक 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम पसरा रहा।

जानकारी के अनुसार, भगत सिंह नगर निवासी सत्यम शिवहरे पुत्र अखिलेश शिवहरे रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह अपनी दुकान खोलने गए थे। जैसे ही उन्होंने शटर उठाना शुरू किया, अचानक तेज करंट लगा और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। युवक को गिरा देख आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में सत्यम को पास के प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सत्यम, पिता अखिलेश शिवहरे के साथ लकड़ी आरा मशीन के व्यापार में सहयोग करता था। सत्यम दो भाइयों में छोटा था, जबकि बड़ा भाई बाहर नौकरी करता है। युवक की अचानक मौत से मां-बाप और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow