आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी की प्रबंध समिति बर्खास्त

अमित गुप्ता
कालपी जालौन उत्तर प्रदेश शासन ने आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी में कथित फर्जी ढंग से गठित प्रबंध समिति द्वारा किए गये घोटाले अनियमितता के प्रमाण मिलने पर राजकीय इंटर कॉलेज डकोर के प्रधानाचार्य को कंट्रोलर नियुक्त किया गया है तथा वर्तमान प्रबंध समिति को बर्खास्त कर दिया गया है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक पंडित नरेंद्र कुमार तिवारी ने शासन द्वारा प्राप्त आदेश के बारे में बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं कन्या पाठशाला समिति में वित्तीय एवं प्रशासकीय अनियमिताओं की लिखित शिकायत उत्तर प्रदेश शासन को की थी। उक्त शिकायत पर शासन ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच कराने का निर्णय लिया गया ।उक्त जांच में उप जिलाधिकारी कालपी ने कृषि भूमि की आय 45000 रुपए प्रतिवर्ष आकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी उक्त धनराशि पिछले 30 वर्षों से विद्यालय के खाते में ना जमा करने के कारण यह धनराशि लाखों रुपए में हो गई थी। इसके अलावा वर्तमान प्रबंध समिति के गठन में की गई अनियमिताओ की भी शिक्षा विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई गई उक्त जांच में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की प्रबंधक श्रीमती प्रीति जेतली का निर्वाचन विद्यालय की प्रशासन योजना के विपरीत पाया गया।
आर्यकन्या इंटर कॉलेज में शिक्षा आयोग से चयनित प्रधानाचार्य नुजहत जहां को आरोप लगाकर निलंबित करके एक ऐसी शिक्षिका को चार्ज देकर विद्यालय में तमाम प्रकार के वित्तीय घोटाले भी करने के आरोप हैं।निलंबित प्रधानाचार्य ने अपना पक्ष के द्वारा भी शासन के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग ने उपरोक्त आरोपों की जांच करने के बाद शिक्षा विभाग की अधिनियम 16d के तहत आर्य कन्या इंटर कॉलेज कालपी में तत्काल प्रभाव से साधिकार नियंत्रक नियंत्रक नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए।
What's Your Reaction?






