पुलिया का चैम्बर खुला होने के कारण, रोज होता है कोई न हादसा

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन मेंन बाजार कदौरा नाली की पुलिया का चैम्बर खुला होने के कारण रोज न रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है कई ई- रिक्शा पलटा और कोई खुला चैम्बर होने के कारण उसमें गिर पड़ता है आज ही चैम्बर खुला होने के कारण बच्चा चैम्बर में गिरा जिससे उसको मामूली से पैरों में चोट आ गई है नगर पंचायत की लापरवाही के चलते कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इस बात की जानकारी कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शिवहरे को कई बार दी गई उनका कहना है सही करवा दी जायेगी।
इस बात की जानकारी कदौरा नगर पंचायत ईओ को भी दी गई थी पर उन्होंने इस कौर नहीं किया। क्या जब को कोई बड़ी घटना होगी और तभी नाली की पुलिया का चैम्बर सहीं होगा।
इनसाइड- कदौरा नगर पंचायत पुराने थाने के पास की जगह -जगह आर सी सी रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट कदौरा नगर में जगह जगह आर सी सी रोड डलवाने के लिए नगर पंचायत के पास पैसा है पर मेन बाजार में कई जगह नाली की पुलिया का चेंबर टूटा होने के कारण आज होते हैं हादसा इसके लिए नगर पंचायत के पास नहीं है पैसा रिजवान पप्पू नीरज अग्रवाल लखन लखेरे द्वारका लखेरे जग्गा लखेरे सूत्रों माने तो बहुत जल्दी विषय में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा
What's Your Reaction?






