ग्राम में भरे पानी से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

Jul 17, 2025 - 19:22
 0  72
ग्राम में भरे पानी से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

कोंच (जालौन) बिकास खण्ड नदीगांव के ग्राम अकनीबा निवासियों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम मै पानी भरा है और जिसके निकास की कोई व्यबस्था नहीं है जिसमें करीब एक दर्जन परिवारों के घरों के पास वर्षाती पानी भर जाता है जिससे बच्चों महिलाओं एवं आम जनमानस को निकलने में काफी परेशानी होती हैं ग्रामीणों ने एस डी एम से नाली/नाला बनवाकर वर्षा के पानी निकास की व्यबस्था कराए जाने की मांग की है इस दौरान सुनील कुमार लल्लू सिंह गोविंद सिंह राम राजा मुन्ना वीर सिंह श्रीकांत हल्के दुलीचंद राम प्रकाश सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow