हाई वोल्टेज से नलकूप का मोटर ख़राब होने से पेयजल आपूर्ति ठप्प,जेई ठीक करने में जुटे

Aug 19, 2025 - 19:45
 0  55
हाई वोल्टेज से नलकूप का मोटर ख़राब होने से पेयजल आपूर्ति ठप्प,जेई ठीक करने में जुटे

कालपी (जालौन)  बरसात के मौसम में नगर के एक हिस्से में विधुत के हाई वोल्टेज से नलकूप नम्बर 10 का सबमर्सिबल मोटर फुक जाने की वजह से कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा। विभागीय अवर अभियंता ने दावा किया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय हो कि नगरीय पेयजल आपूर्ति के लिए कालपी नगर के अलग-अलग स्थानों में 15 नलकूप लगे हुये है। बरसात के मौसम में नलकूपों में स्थापित विधुत ट्रांसफार्मर,सबमर्सिबल मोटर, स्टार्टर, पैनल आदि उपकरण के खराब होने के मामले बढ़ गये हैं। नगर के मोहल्ला महमूदपुरा के निवासियों लखन दोहरे, दीपक दोहरे, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह पाल आदि ने बताया कि नलकूप के विधुत दोष,मोटर व उपकरण फुक जाने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई। मुहल्ला महमूदपुरा पानी की टंकी स्थिति नलकूप का समरसेविल मोटर ख़राब गया। फलस्वरूप महमूदपुरा सहित आसपास के मोहल्लों में पानी की आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो गई। जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली ने बताया कि हाई वोल्टेज आने से नलकूप का मोटर फुक गया है।फुंके मोटर को बदलने के लिये काम शुरू हो गया है।अवर अभियंता ने कहा कि मंगलवार की देर शाम तक नलकूप का संचालन शुरू हो जायेगा।अन्य जगहों पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठीक हैं। जहां कमियां पाई जा रही हैं उन्हें सुधार कर ठीक किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow