धनु तालाब सौन्दर्यीकरण पर सभासद ने लगाए सवालिया निशान
कोंच (जालौन) बाहरी नगर पालिका परिषद दो दो चेयरमैनों के कार्यकाल में भी धनुतालाब का सौंदर्यीकरण पूर्ण नहीं हो सका और लगातार सोन्द्रीयकरण भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ता रहा जिस पर समय समय पर नगर वासी एवं सभाषदों द्वारा सवालिया निशान लगाए गए लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया गया इसी धनुतालाब सोन्द्रीयकरण कार्य में हो रही अनियिमितताओं पर सवालिया निशान लगाते हुए बर्तमान मुहल्ला गांधी बार्ड नम्बर 1 के सभाषद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने उपजिलाधिकाररी ज्योति सिंह को घटिया निर्माण की शिकायत देते हुए बताया कि उक्त तालाब का सौन्दर्यीकरण लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है क्योंकि एक दिन की बारिश में ही तालाब परिसर में बनाये गए कई प्लर धराशायी हो गए जो निर्माण कार्य की गुणबत्ता पर सवालिया निशान लगा रहे हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी तकनीकी निगरानी के निर्माण कार्य पालिका द्वारा कराया जा रहा है और ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल पर मानक बोर्ड भी एवं स्टीमेट भी नहीं लगाया गया वहीं ठेकेदार द्वारा भृष्टाचार को दबाने के लिए रात्रि के समय ट्रैक्टर में उखड़े पलरों को भरकर ले जाया गया है जिसका बी डी ओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है महेंद्र कुशवाहा ने एस डी एम से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सोन्द्रीयकरण की जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की भी मांग की है।
What's Your Reaction?
