ब्योना ऊंचा गांव सम्पर्क मार्ग के अधूरे निर्माण से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम से की शिकायत
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम ब्योना से ऊंचा गांव तक जाने वाले संपर्क मार्ग के अधूरे निर्माण से परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लोक निर्माण बिभाग द्वारा उक्त सड़क का नवीनीकरण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन बिभाग ने कार्य को अधूरा ही छोड़कर गयाब हो गया जिसके कारण मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं जिनमें वर्षा के दिनों में पानी भर जाता है जिनमें राहगीर व बाहन चालक फिसलकर गिर जाते हैं और कभी भी कोई भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है वहीं उक्त मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां और पेड़ खड़े हुए हैं जिनके कारण यातायात तो वधित होता ही होता है साथ ही साथ दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं ग्रामीणों ने एस डी एम से उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग करते हुए लोक निर्माण बिभाग से रिपोर्ट तलब करने की बात कही इस दौरान गीतेश उदानियां सुदीप कुमार राम प्रकाश पाल कालू पाल हरी बाबू मिश्रा दीपक सहित तमाम ग्रामीण जैन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
