ग्रामीणों का फूटा गुस्सा एट-कोंच रोड किया जाम
कोंच (जालौन) बिन मौसम बरसात ने किसान की कमर तो तोड़ ही दी है और जल निकासी की व्यबस्था न होने के कारण खेतों के साथ साथ ग्राम में भी पानी भर रहा है जिससे किसानों का गुस्सा होना लाजमी है और इसी समस्या के चलते दिन रबिवार को ग्राम अंडा निवासियों ने कोंच-एट मार्ग पर झाड़ झंखाड़ डालकर यातायात अवरुद्ध कर दिया जिससे बाहनों की दोनों ओर लंबी लंबी कतारें लग गयीं जब जाम की सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर जाम खुलवाने के लिए कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह अतिरिक्त कोतवाल लल्लूराम सागर चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाये जाने का प्रयास कर दिया लेकिन ग्रामीण जाम हटाने के लिए राजी नहीं हुए उनका कहना था कि मौके पर एस डी एम को बुलाया जाए और ग्राम में जल निकासी की व्यबस्था का स्थायी समाधान कराया जाए क्योंकि बारिश से खेत भरे ही हैं साथ ही साथ ग्राम में बना तालाब भी ओबर फ्लो हो रहा है जिससे पूरे ग्राम में पानी भरने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि गलियों औऱ रास्तों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है और जल निकासी न होने के कारण समस्या जस की तस है लगभग दो घण्टे के बाद जाम न खुलने की स्थिति पर प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह लेखपालों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन देते हुए ग्राम में जाकर जल भराव की स्थिति को देखा तब कहीं जाकर जाम खुल सका इस अवसर पर काजू पटेल श्याम जी नितिन पालीवाल कार्तिक पटेल राम महाराज चंद्र सिंह राधे सिंह यादव संजय राम अंकित रोहित मंगल कमलेश सरमन सुभाष उत्तम सिंह रोहित तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
