नगर पंचायत एट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल आयुक्त आदर्श सिंह ने श्रमदान कर नगर पंचायत वासियों को किया जागरूक
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन नगर पंचायत एट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंडलायुक्त आदर्श सिंह ने आज 01 अक्टूबर को श्रमदान कर एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाड़ू लगाया एवं कूड़े की साफ सफाई की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है जो हम सभी के दैनिक दिनचर्या में शामिल है हमें अपने कार्यालय, घर पर सड़कों को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाए रखने में निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। यही हम सब की महात्मा गांधी जी के विचारों एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के पवित्र सोच के प्रति सच्चा आदर एवं सम्मान है। इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों, विकासखंड मुख्यालयों, समस्त थानों, चौकियों व कार्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेये अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उप जिला अधिकरी अधिकारी अभिषेक कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद निरंजन ( लाल ज़ी ) व नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारी एवं थाना कोतवाली स्टाफ व जनप्रतिनिधि व आम जनमानस ने श्रमदान कर साफ सफाई की।
What's Your Reaction?