माताटीला बांध से छोड़ गया 02 लाख क्यूसेक पानी, नदियों का बढा जलस्तर

Sep 12, 2024 - 06:48
 0  436
माताटीला बांध से छोड़ गया 02 लाख क्यूसेक पानी, नदियों का बढा जलस्तर

 मंडल प्रभारी के के श्रीवास्तव जालौन 

 झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार झांसी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि माताटीला बांध से लगभग 02 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण कई गांव प्रभावित होने की संभावना है नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की हिदायत दी गईं बताते चलें जिलाधिकारी अविनाश कुमार झांसी द्वारा जनपद के समस्त आमजन से अपील करते हुए कहा कि जनपद एवं प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण राजघाट एवं माता टीला डैम से पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जल स्तर बढ़ने की दृष्टि गत नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीण किसी भी दशा में नदी के मध्य टापू पर न जाए और ना ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधियां करें उन्होंने आवाहन किया कि आप सभी सुरक्षित रहें उन्होंने ऐसे गांव जो नदी किनारे और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं वहां के ग्राम प्रधान ग्राम निगरानी समिति लेखपाल सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि सभी लोग पूर्ण सतर्क रहते हुए नदी के बढ़ते जल स्तर पर दृष्टि बनाए रखें और लगातार जानकारी देते रहें उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि नदी किनारे तट पर कोई भी गौ आश्रय स्थल है तो वहां पर विशेष सतर्कता वरती जाए उन्होंने कहा कि पशु हानि और जन हानि किसी भी दशा में न होने पाए इसे अवश्य सुनिश्चित कर सतर्कता रखें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow