अधिवक्ताओं ने लगाए सब रजिस्टार पर गंभीर आरोप

Sep 22, 2024 - 16:46
 0  38
अधिवक्ताओं ने लगाए सब रजिस्टार पर गंभीर आरोप

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। औरैया जनपद के अजीतमल तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस अजीतमल सभागार में सम्पन्न हुआ। उप जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की जनसुनवाई समय से करें और उन्होंने बताया कि समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह में किया जाएगा।

वहीं बताते चलें कि रामदास पोरवाल निवासी पटेल नगर बाबरपुर ने पुलिस को शिकायत की कि मेरी जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको कब्जा मुक्त कराया जाए। अजीतमल तहसील में तैनात सब रजिस्टार मोहम्मद वसीम पर अधिवक्ताओं ने लगाए आरोप, कुछ अधिवक्ताओं ने कहा कि सब रजिस्टार ने रसीद के नाम पर ₹500 अतिरिक्त और रजिस्ट्री पर मलियत का एक प्रतिशत कार्यालय का खर्चा मांगते हैं वहीं उन्होंने बताया कि कार्यालय में राधा कृष्ण की प्रतिमा को भी हटवाया। मीडिया ने सब रजिस्टार मोहम्मद वसीम से बात की तो उन्होंने बताया कि नागेंद्र तिवारी एडवोकेट व चंद अधिवक्ताओं द्वारा 50 रुपए प्रति बैनामा बार एसोसिएशन के नाम पर मांगे जिसको मैंने देने से साफ इंकार कर दिया, जिसको लेकर बार एसोसिएशन के कुछ अधिवक्ता मुझ पर मिथ्या आरोप लगने लगे जबकि बार एसोसिएशन दो भागों में विभाजित हो चुकी है, जिसमे महामंत्री आमोद त्रिपाठी सब रजिस्टार की बात कह रहे हैं, मेरे ऊपर लगाए गए आरोप मिथ्या है। अधिवक्ता बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि किसी तरह का कोई चंदा नहीं मांगा गया भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सब रजिस्टर द्वारा मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही है, उप जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow