गांव में लगी भीषण आग,लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा

कुठौंद,जालौन। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग से भूसे का ढेर, अनाज, घरेलू सामान, दो मोटरसाइकिल और एक जनरेटर जलकर राख हो गए।
घटना गिरजा पुत्र रामसहाय के मकान के पास बनी झोपड़ी में दोपहर लगभग 12 बजे हुई, जब कमरे से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना के बावजूद दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने बाल्टियों, ट्यूबवेल और टंकियों की मदद से करीब दो घंटे तक आग से जूझते हुए उसे काबू में किया।
गनीमत रही कि आग मुख्य मकान तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित गिरजा ने बताया कि आग से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
What's Your Reaction?






