कालपी(जालौन) कोरोना महामारी से निपटने के लिए कालपी नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में कोविड 19 की वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया एवं उप जिलाधिकारी ने घूम-घूम का टीकाकरण कि हकीकत परखी तथा नागरिकों को जागरूक किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सीय टीम के लीडर अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीएचसी में 110 लोगों को तथा नगरपालिका प्रांगण में शिविर में 20 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई कालपी तहसील के ग्रामीण अंचलों बाबई, चरसौनी ,चुर्खी,नादद,बागी,लोदीपुर, समेत दर्जनभर ग्रामों में शिविर लगाकर चिकित्सीय टीम के द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया। एसडीएम कौशल कुमार ने गांव-गांव जाकर टीकाकरण का जायजा लिया एवं नागरिकों को जागरूक किया ।