कोंच(जालौन) भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस के अवसर पर गरीबों को फल बितरण करते हुए बृक्षा रोपण किया और संदेश दिया कि प्रदूषण को रोकने के लिए बृक्ष लगाना अतिआवश्यक है इसलिए हमें अपने अपने घरों में एक एक बृक्ष जरूर रोपित करना चाहिए दूसरी तरफ भारत विकास परिषद ने पिछले दिनों जीवनदायी प्राण वायु की किल्लत से मौतों को।देखा है जिसके कारण परिषद ने बृक्षा रोपण करते हुए पर्यावरण को बचाने का संदेश भी स्थापना दिवस के अवसर पर दिया कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुहल्ला गोखले नगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति परिसर में पहुंचकर गरीब असहाय निर्धनों को फल वितरित किये इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी सचिव बिजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष दिनेश सोनी राजीव रेजा श्रीकांत गुप्ता सहित परिषद के तमाम सदस्य गण मौजूद रहे।