कालपी (जालौन) रविवार को उत्तर प्रदेश शासन के नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव अच्छेलाल यादव ने चलाई जा रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं विभाग के जिम्मेदार अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बुंदेलखंड में घर-घर में नल लगाने की योजना की परियोजना का कार्य शुरू हुआ है। कालपी तहसील के 78 ग्रामों में पानी की टंकी निर्माण तथा पाइप लाइन बिछाने एवं नल लगाने का कार्य परियोजना के तहत कराया जा रहा है। कार्यों की हकीकत को परखने के लिए विभाग के विशेष सचिव अच्छे लाल यादव के नेतृत्व में 6 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने कालपी तहसील के हररायपुर, ऊसरगांव आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर नमामि गंगे अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दोपहर को डाक बंगला कालपी में विशेष सचिव अच्छेलाल यादव ने परियोजना के कार्यों की समीक्षा की तथा जिम्मेदारो को जरूरी निर्देश दिये। तहसीलदार बलराम गुप्ता, नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल समेत जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।