कोंच(जालौन) बुंदेली लोक गायकों एवं कलाकारों को सम्मान देने के लिए बुंदेली लोक महोत्सव का आयोजन नगर के गल्ला मंडी स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें जालौन के मुख्य विकास अधिकारी एके श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इस आयोजन के संयोजक संजय सिंघल ने बताया कि बुंदेली कला को एक आयाम दिलाने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें बुंदेलखंडी लोक गायक और कलाकार अपनी विधाओं का प्रदर्शन कर सकें इसलिए ऐसे मंत्र को इन कलाकारों के लिए समर्पित किया गया है इस आयोजन में बुंदेलखंडी दीवारी नृत्य एवं लोक कला गायन का प्रदर्शन भी बुंदेली कलाकारों द्वारा किया गया जिनको देखकर लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए वृद्ध कलाकार सूरज शर्मा ने बुंदेली भजन गाकर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल पूर्व प्राचार्य वीरेंद्र सिंह जाने-माने कवि नरेंद्र मोहन मित्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।