कालपी जालौन शनिवार को कोतवाली कोतवाली कालपी के मीटिंग हॉल में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 5 मामले प्रस्तुत किए गए। एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों की टीमों को गठित करके मौके पर भेजा गया है।
कालपी में आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने पक्षकार से रूबरू हुये। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से
निपटाने के लिए राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया गया। शरद कुमार निवासी कालपी ने दहेज उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराने के लिए शिकायतों पत्र दिया।
रामबाबू निवासी ग्राम सरसेला ने
मरघट की सार्वजनिक जमीन में बिपक्षियो द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराते हुए भूमि खाली कराने की मांग उठाई।
इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्हे लाल सिंह,उप निरीक्षक हरिराम सिंह,सिंगदार सिंह, हरिराम सिंह, दरोगा सफीक अहमद, राजस्व कर्मचारियो , राजेश कुमार, सुमित यादव आदि लेखपाल उपस्थित रहे।