कोंच(जालौन) शत प्रतिशत बैक्सीनेसन लक्ष्य पूरा करने के लिए और बैक्सीनेसन लगवाने वालों का प्रतिशत बढाने के लिए सरकारी अमला जमला लगातार प्रयासरत है और बैठकों के माध्यम से बैक्सीनेसन लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगा है इसी को लेकर दिन गुरुबार को नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले आयीं अपर जिलाधिकारी पूनम निगम में बोलते हुए कहा कि हमें कोरोना महामारी में अपना अधिक से अधिक योगदान देना है जिसमें शासन की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत बैक्सीनेसन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके हमारे पास बैक्सीन की कोई कमी नहीं है हमें लोगों को बैक्सीनेसन के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बैक्सीनेट करना है वहीं समीक्षा बैठक के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने विद्यालयों में 15 से 18 बर्ष उम्र के छात्र एवं छात्राओं का सौ प्रतिशत बैक्सीनेसन कराएं और साथ ही साथ पूरे स्टाफ को भी बैक्सीनेट कराएं जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है उनका समय पूर्ण होने पर उन्हें दूसरी डोज लगवाएं और जिन्होंने अभी तक कोई डोज नहीं ली है उन्हें प्रथम डोज लगवाएं अगर कोई छात्र बैक्सीन लगवाने से मना करता है तो उसके गार्जियन को बुलाकर उन्हें समझा बुझाकर बैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें इसी कड़ीं में उपजिलाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि हमें बैक्सीनेसन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डोर टू डोर कैम्पेन करना होगा जिससे कोई भी व्यक्ति बैक्सीन लगने से वंचित न रहने पाए इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ आर के शुक्ला नोडल अधिकारी डॉ हरिपत सहाय कौशिक डॉ आलोक निरंजन डॉ पी ङी चन्देरिया डॉ सुशील तिवारी डॉ अनिल झा सभाषद अनिल पटेरिया अमरचंद्र इंटर कालेज से दीपचंद सोनी नाथूराम वालिका विद्यालय से प्रेमलता मिश्रा कमला नेहरू वालिका विद्यालय से कुंती राजेन्द्र दुबे बिजय वर्मा सहित पालिका परिवार मौजूद रहा।