कालपी जालौन स्थानीय मोहल्ला तरीबुल्दा निवासी होमगार्ड जवान की यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत होने की खबर को सुनकर मोहल्ला वासी स्तब्ध रह गए तथा घर में शोक छा गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय होमगार्ड जवान गजराज पुत्र स्व अमर सिंह दो भाईयों में बड़ा था।छोटा भाई लक्ष्मीनारायण गैर जनपद में रहता है।
गजराज सिंह एवं पत्नी गीता के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी शिवानी की शादी हो चुकी है। पत्नी गीता,दो पुत्रो शालू 25 , सर्वेंद्र सिंह 23 तथा अविवाहित पुत्री मोहिनी समेत परिवार के साथ वह निजी घर में रहता था। गजराज सिंह
कालपी एवं आसपास के क्षेत्रों में सरकारी ड्यूटी करता रहता था। कोतवाली कालपी तथा तहसील में ड्यूटी के दौरान गजराज सिंह कार्यालय का काम भी निपटाने में सहयोग करता था। इस कारण कार्यालय के लिपिक तथा कर्मचारी उसकी तारीफ करते रहते थे। बताते हैं कि शनिवार को ट्रेनिंग के सिलसिले में गजराज अपने घर से झांसी पैसेंजर ट्रेन से जा रहा था।एट रेलवे स्टेशन में यात्रा के दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। ट्रेन से गिरकर मौत की खबर पाकर मोहल्ला के नागरिक में शोक छा गया तथा पत्नी गीता सहित घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।