कालपी जालौन जनपद जालौन के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के क्रम में पुलिस अधीक्षक के शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी रहे नागेंन्द्र कुमार पाठक को चुर्खी थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है ।आज चुर्खी थाना क्षेत्र के पत्रकारों ने थाना चुर्खी जाकर नवागन्तुक कोतवाल नागेंन्द्र कुमार पाठक से मुलाकात की ।मुलाकात में कोतवाल नागेंन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि उनका गृह जनपद मिर्जापुर है ।वह मूलतः मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं ।इस जालौन जिले में तैनाती से पूर्व वह कानपुर देहात ,कन्नौज ,इटावा आदि जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह किसी का दबाव नहीं मानते हैं ।जो सही होगा, वही होगा । उन्नीस- बीस तो चल जाएगा लेकिन पन्द्रह- बीस नहीं चलेगा ।इस संम्बंन्ध में हम आपको बता दें कि इसके पूर्व में चुर्खी कोतवाली के इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह जी थे जिनका अब वर्तमान में इसी पद पर कालपी कोतवाली के लिए तबादला हो गया है । जितेन्द्र कुमार सिंह जी एक बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार कोतवाल थे । उनके इस व्यवहार की प्रशंसा नवागन्तुक कोतवाल नागेंन्द्र कुमार पाठक ने भी पत्रकारों के सामने की है। मुलाकात करने वाले पत्रकारों में जीवन यादव चुर्खी, विजय करन गौतम बाबई , मेहेरवान सिंह कुशवाहा सरसई ,संदीप विश्वकर्मा खल्ला, बृजमोहन चतुर्वेदी जरारा ,राम मनोहर यादव न्यामतपुर ,मोहित शर्मा न्यामतपुर आदि उपस्थित रहे ।