झांसी(उत्तर प्रदेश) बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल एवं झांसी अकैडमी आफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वाधान में प्रोफेसर जी एस चौधरी की अध्यक्षता में पोषण माह के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पोषण संबंधी जानकारियां एवं एडोलिसेंट गर्ल को होने वाली परेशानियों के बारे में डॉक्टर जी एस चौधरी डॉ विद्या चौधरी डॉ सपना गुप्ता, डॉ रचना आर्य, डॉक्टर दिव्या डॉक्टर तारा आदि द्वारा विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. कालका प्रसाद पटेल (राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस) रहे विशिष्ट अथितियों में मा.श्री शिशंकर पटेल,श्री आर. पी. वर्मा,श्री स्वदेश पटेल , श्री लवलेस पटेल,श्री मनोज पटेल,श्री रंजीत पटेल रहे ।डॉक्टर जी एस चौधरी ने बताया की बच्चों को ना केवल सिंपल खाने से पेट भरने की जरूरत है बल्कि हमें उन्हें विटामिंस मिनरल्स भी देते रहना है इनकी कमी से बच्चों में एक हिडेन हंगर होता है जो बच्चों में तरह तरह की परेशानियां पैदा करता है। डॉ विद्या चौधरी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने बड़ी बच्चियों को होने वाले शारीरिक परिवर्तन एवं उनसे होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के तरीकों पर चर्चा किया।
डॉक्टर सपना गुप्ता ने बच्चों में 6 माह के बाद कंप्लीमेंट्री फीडिंग के बारे में चर्चा किया। डॉक्टर रचना आर्य ने भी बच्चियों में होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान पर चर्चा किया डॉक्टर तारा निगम ने बच्चों में एनीमिया से होने वाली परेशानियों पर चर्चा किया दिव्या पिपरिया में बच्चों में न्यूट्रिशन के साथ-साथ एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। विद्यालय परिवार ने आये सभी अथितियों का स्वागत किया अंत मे विद्यालय प्रधानाचार्य स्केन्द्र पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।