कालपी जालौन (आटा) जालौन स्थानीय पुलिस की अनदेखी के कारण आटा बस स्टैंड के हाईवे से आटा की ओर जाने वाले तिराहे पर दुकानों के सामने वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण यात्रियों को आवागमन में तो दिक्कत होती ही है साथ ही बीच में खड़े वाहनों , से एक दूसरे को देख ना पाने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है
जानकारी के मुताबिक आटा बस स्टैंड से क्षेत्रीय 1 दर्जन से अधिक , ग्रामों के लोगों का उरई कालपी के अलावा दूर दूर तक के स्थानों तक के लिए आवागमन रहता है इसके अलावा उरई कालपी की ओर से दोपहिया तथा चौपाइयां बहनों का इटोरा रोड पर एवं अकोढ़ी परासन रोड पर पहुंचने के लिए , इसी तिराहे से गुजारना पड़ता है परिणाम स्वरूप वाहनों के जमावड़ा से लोगों को निकलने में बहुत दिक्कत होती है दिन मे कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जब थोड़ी दूर पर ही स्थित रेलवे क्रॉसिंग , का बैरियर लगने पर हाईवे से रेलवे क्रॉसिंग तक वाहनों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है उस समय यहां से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल होता है इसके पूर्व इन वाहनों को इस हाइवे तिराहे पर खड़ा करने , से रोकने के लिए की गई शिकायत पर आटा थाना के पूर्व एसआई प्रदीप कुमार ने एक अभियान चलाकर इन वाहनों को इस तिराहे से हटाकर हाईवे द्वारा बनाए गए उचित स्थान पर टेंपो ऑटो आदि सवारी ढोने वाले वाहनों को खड़ी करने के सख्त निर्देश दिए थे जिससे लोगोंको आवागमन में राहत मिली थी परंतु अब उनका स्थानांतरण हो जाने पर पुनः इस चौराहे पर वाहनों का जमावड़ा शुरू हो गया है जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही हैएव् इन व।हनो के खड़े रहने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनती जा रही हैं , क्षेत्रीय समाज सेवी बुद्धिजीवियों ने जनहित मे पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है की आटा बस स्टैंड , से आटाकी ओर जाने वाले तिराहे पर वाहनों के जमावड़ा को हटाकर उचित स्थान पर खड़ी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए थाना आटा एस एच ओ से फोन पर संपर्क किया गया फोन नहीं उठाने से जानकारी नहीं मिल सकी