पढ़ाई के बाद स्कूल से घर बापिस नहीं लौटा छात्र
कालपी जालौन- गुरुवार को स्कूल पढ़ने के निकला छात्र घर में बापिस न लौटने पर पीड़ित परिवार ने कोतवाली कालपी में गायब होने की सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं।
प्राप्त जानकारी में बताया गया कि 11 वर्षीय
आतिक पुत्र रामनरेश निवासी मुहल्ला रामचबूतरा कालपी नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल बिजली घर रोड में पढ़ाई करता है।रोज की भांति गुरुवार को भी आतिक स्कूल गया हुआ था। बताते हैं कि बड़ा भाई लगभग 12:00 बजे छुट्टी के बाद लेने गया था। बलराम ढाला के पास उससे कहा कि घर चले जाओ। और वह चला गया बलराम ढाला के पास तक ही देखा गया।जब आतिक घर में नहीं लौटा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली के उपनिरीक्षक सिंगदार सिंह मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।