कोंच(जालौन) पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में कोतवाली के सुरही चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा अपने हमराही कांस्टेविल अमित कुमार के साथ वारंटी पकड़ो अभियान के तहत गस्त पर ग्राम पचीपुरी में मामूर थे तभी पुलिस को मुकद्दमा संख्या 86/22 धारा 354/504/ 506 आई पी सी व 7/8 पास्को एक्ट में बांछित चल रहे पिंटू अहिरवार पुत्र अशोक निवासी ग्राम पचीपुरी दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस ने दौड़कर उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त को जेल भेज दिया।