कोंच(जालौन) मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति पेज 4 कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिपति सहाय कौशिक ने विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ कौशिक ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी शिक्षकों द्वारा किए जाने चाहिए। बालिकाओं को सशक्त कर ही हम अपने राष्ट्र को मजबूत बना सकते है। नई शिक्षा नीति में भी बालिका शिक्षा को बहुत अधिक महत्व दिया गया है , बालिकाओं में आत्मरक्षा की कला विकसित करने के लिए प्राथमिक स्तर से ही प्रावधान रखे गए है । इस दौरान शिक्षक सूर्यकांत रावत,विजय वर्मा,नन्दन हरिवंश श्री वास्तव,शैलजा श्री वास्तव आदि का सहयोग रहा।