भू माफिया-वन विभाग और राजस्व के पाटों में पिस रहा क्या आमजन?
कालपी जालौन रविवार को तीन द्विवसीय मरहूम अनीस कुरैशी ठेकेदार अंतर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में औरैया की टीम ने कालपी की टीम को कड़े मुकाबले में एक गोल के अंतर से जीत हासिल की।
एम एस वी इंटर कॉलेज कालपी के ग्रांउड में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन प्रमुख चिकित्सक डॉ नरेश महिला नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार की मौजूदगी में आयोजित किया गया। हजारों दर्शकों ने खेल के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच के समापन समारोह को संम्बोधित हुये नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से मनुष्य के शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों से आपसी सदभाव बढ़ता है। उन्होंने खेल प्रेमियों तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने घोषणा की है कि नगर पालिका के द्वारा खेलकूद के विकास के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। फाइनल मैच में औरैया तथा कालपी की टीमों के द्वारा मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। दोनों टीमों ने 1-1 गोल करके मुकाबला बराबर किया। बराबर-बराबर गोल होने पर रैफरी ने दोनों टीमों से पेनाल्टी स्ट्रोक लगवाएं। पेनाल्टी के दौरान औरैया की टीम को एक गोल के अंतर से विजयी घोषित कर दिया गया। क्रीड़ा शिक्षक नरेन्द्र सिंह यादव, पिंटी संजय सैनी,अहसान खान , सुलेमान मंसूरी नियाज उल्ला आदि गणमान्य नागरिक ने फुटबॉल खेल का आनंद लिया।