भू माफिया-वन विभाग और राजस्व के पाटों में पिस रहा क्या आमजन?
कालपी जालौन मंडलायुक्तझांसी मण्डल झांसी डॉ.आदर्श सिंह ने तहसील क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान उन्होंने तहसील तथा क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह का क्षेत्र का दौरा पूर्व निर्धारित था जिसके चलते प्रशासनिक अमला सजग था उन्हें आशंका थी कि समाधान दिवस मैं आकर शिकायतों की हकीकत जांच कर सकते हैं लेकिन उनके आने में देरी हो गई थी हालांकि उन्होने जोल्हूपुर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज की हकीकत देखी और अधिक काम बाकी होने पर नाराजगी प्रकट कर निर्माण इकाई राज्य सेतु निर्माण निगम के जिम्मेदार को फटकार लगाई तथा अतिशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये है।
इसके बाद उनका काफिला तहसील पहुंचा जहां साफ सफाई और अन्य अभिलेखों के रखरखाव का बरीकी से निरीक्षण किया और चेहरे से संतुष्ट नजर आए!वहा सें सीधे 751रू लाख की लागत से नगर के मुहल्ला राजघाट बन रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया और निर्माण इकाई उ प्र राज्य जलनिगम की निर्माण इकाई झासी के जिम्मेदार अधिकारी को कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। बिदित हो कि यह कार्य दिसम्बर तक पूरा होना है लेकिन अभी कार्य काफी बाकी है जिसके समय से पूर्ण होने की उम्मीद नहीं है। तत्पश्चात सम्पूर्ण अमलानिरीक्षण भवन पहुंचा जहां स्वल्पाहार किया! उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आई ए एस ,पुलिश क्षेत्राधिकारी राम सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश पाल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।