भू माफिया-वन विभाग और राजस्व के पाटों में पिस रहा क्या आमजन?
कालपी जालौन केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कालपी नगर के हरी गंज निवासी जल संस्थान के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदीन वर्मा के घर जाकर शोक जताया तथा उनके श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर राठौर समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर, पूर्व विधायक छोटे चौहान, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, संदीप शर्मा ब्रह्मा सिंह यादव रामस्वरूप शर्मा, ज्योति प्रसाद अहिरवार रविंद्र वर्मा,संजय कोचर के साथ भानु प्रताप केंद्रीय मंत्री ने पारिवारिक जनों के साथ शोक प्रकट किया तथा श्रंद्वाजलि देकर दिवंगत कर्मचारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
फोटो- केन्द्रीय राज्यमंत्री मान प्रताप वर्मा वह अन्य