झाँसी सुंदर काण्ड समिति धमनापायक झाँसी के तत्वावधान में हरसिद्ध देवी मन्दिर प्रांगड़ में श्री राम महायग के अंतिम दिन सर्वजातीय सामूहिक कन्या सामूहिक विवाह माहयग का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि कालका प्रसाद पटेल( राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस) अध्यक्षता गोटीराम निरंजन ( जिला अध्यक्ष बुन्देलखण्ड कुर्मी छत्रिय कल्याण समिति झाँसी) विशिष्ट अतिथि शिवशंकर पटेल ( केंद्रीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड कुर्मी छत्रिय कल्याण समिति ) टीकाराम पटेल ( ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय) जितेंद्र पटेल( जिला पंचयात सदस्य झाँसी) संजीव निरंजन( जिला पंचायत सदस्य झाँसी) कालका प्रसाद पटेल ने कहा कि बुन्देलखण्ड कुर्मी छत्रिय समिति ने सामूहिक विवाह की शुरुआत की थी जो आज ग्रामीड स्तर पर भी लोग सामूहिक विवाह कर रहे है गोटीराम निरंजन ने कहा सुंदर काण्ड समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन बहुत ही सराहनीय रहा इसकी हम भूरी भूरी प्रसंशा करते है जिसमे उपस्थित प्रदेश महासचिव जदयू महेंद्र पटेल केंद्रीय सह महामंत्री विक्रम पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष युवा मनोज पटेल, प्रदेश अध्यक्ष यूटा विजय पटेल , वेंदा प्रधान कमलेश पटेल, सोसाइटी अध्यक्ष टिंकू मुखिया, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भा. जा.पा. पुष्पेंद्र पटेल भदडोकर , जिला सचिव अपना दल एस पवन पटेल, प्रधानाचार्य बल्देव भाई पटेल जू. हाई स्कूल स्केन्द्र पटेल, तहसील अध्यक्ष यूवा वासुदेव पटेल, केहर सिंह यादव अनूप पटेल, दीपू पाठक, पीयूष पाठक, प्रमोद, अर्पित ठाकुर, प्रदीप, प्रेमदास, रोहित, गोलू ,राजकुमार, राहुल रवि अरविंद, पपपू , ह्रदेश, मैथलीशरण, धीरज, महेश, डॉ भरत कुमार, मंच संचालन राघवेंद्र पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पुष्पेंद्र पटेल ने किया सभी का आभार समिति अध्यक्ष शशिकांत पटेल ने किया।