कालपी जालौन इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के आगामी होने वाले चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों एवं शिक्षाविदों ने कालपी के विधालयो में शिक्षक मतदाताओं से जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार डॉ एसपी सिंह पटेल को जिताने के लिए आव्हान किया।
समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी, प्रमुख नेता मनोज चतुवेदी, शिव बालक यादव , विजय सिंह निस्वा ,रंजीत सिंह यादव कल्लू काशी खेड़ा शिवम यादव , पूर्व सभासद अजीत सिंह यादव,हाजी अजमत खान, जैनुल आबेदीन, राजकुमार बाल्मीकि, बीरेंद्र त्रिपाठी डकोर, अमरसिंह चंदेल
आदि ने कालपी क्षेत्र के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज एम एस वी इंटर कॉलेज, नगर पालिका बालिका इंटर, कॉलेज कालपी सहित कदौरा उधमपुर इटोरा आदि विद्यालयों में जाकर शिक्षक शिक्षिकाओं से जनसंपर्क किया। तथा 30 जनवरी को होने वाले चुनाव में सपा उम्मीदवार डॉ एसपी सिंह पटेल लिए सहयोग तथा आशीर्वाद देने की कामना की। विधायक विनोद चतुवेदी ने बताया कि पिछले स्नातक चुनाव में भी सपा उम्मीदवार को शिक्षक समुदाय का बेहतर सहयोग मिला था। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सपा को अधिक सहयोग हासिल होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं का समाधान कराने के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है।