कालपी जालौन स्थानीय नगर के विधालयो में स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा शिक्षकों की मौजूदगी में फाइलेरिया की दवाइयां खिलाने के लिए जागरूक किया गया।
आर्य कन्या इंटर कालेज कालपी में प्रधानाचार्या नूजहत जहां की अध्यक्षता में स्कूल की छात्राओं तथा कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर आगामी 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए शपथ दिलाई गई।
स्वास्थ अधिकारी बीएसएमसी निर्मल कुमार कटियार ने बताया कि 10 फरवरी से 27 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मचारी घर घर पहुंचकर 1 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल 400एमजी तथा डी ई सी 100एमजी फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने घर के सभी लोगो जागरूक करें। इसी प्रकार एसपी बालिका इंटर कॉलेज सर्वोदय में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अभियान के तहत सभी लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रेरित किया गया।