बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा शोक सभा अर्जित की गई
झांसी :- स्व श्री दृगपाल पटेल पुत्र श्री रामसेवक पटेल चचेरे भाई श्री संतोष पटेल एवं श्री भारत पटेल ग्राम सेरिया का 42 वर्ष की आयु में 26.02.23 को दुखद निधन हो गया था ।आज दिनाँक 10.03.2023 को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा एवं बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान मे कुप्रथाओं के खिलाफ अभियान मे एक और सफलता आज प्राप्त हुई।आज ग्राम सेरिया मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमे झाँसी एवं ललितपुर से आये हुए लोगो ने कुप्रथाओं के खिलाफ चल रहे अभियान मे सभी के सहयोग की अपेक्षा की। तेरहवीं मे न खाने के लिए उपस्थित सभी लोगो से शपथ ली गई। श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों ने इस बात को एक स्वर मे स्वीकार किया कि इस कुप्रथा को बन्द होना चाहिए और हम सभी आप लोगो का साथ देने को तैयार है। इस कुप्रथा के खिलाफ निरन्तर सफलता इस बात का द्योतक है कि लोग इस कुप्रथा को बन्द करने के लिए अब घर से निकलना शुरू हो गए और सभी का सहयोग हर कदम पर मिल रहा है।
झांसी से श्री रतिराम पटेल,श्री संजय सुट्टा जिलाध्यक्ष ,श्री पूरन आचार्य जी,श्री अवधेश निरंजन,बुन्देलखण्ड अध्यक्ष डॉ वी के निरंजन,प्रदेश अध्यक्ष ,श्री रामकिशुन निरंजन,श्री वीरेंद्र निरंजन,श्री विनोद निरंजन बुन्देलखण्ड महामंत्री,श्री भानु प्रताप पटेल प्रधान बंगरा बरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री जितेंद्र पटेल दरोगा प्रधान भड़ोखर,श्री संतोष पटेल मण्डल अध्यक्ष पुछी,श्री सुरेश पटेल कुसोली कोषाध्यक्ष, श्री कुलदीप पटेल ,जिलामहामंत्री ,श्री देवेंद्र पटेल श्री भूपेंद्र पटेल अडजरा एवं ग्राम के लोग और रिश्तेदार उपस्थित रहे संचालन विनोद निरंजन एवं आभार श्री सन्तोष पटेल ने किया