सत्र समाप्ति की ऒर लेकिन अब भी नही लग रही कक्षाएं
कोंच।
कोंच। सूरज ज्ञान महाविद्यालय के वीसीए के छात्रों ने कक्षाएं नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के यहां शिकायत की है। छात्रों ने शिकायती पत्र देकर एसडीएम से कहा है कि वे वीसीए के छात्र छात्राएं हैं लेकिन महाविद्यालय में कक्षाएं नहीं लगाई जा रहीं हैं जिससे कोर्स पूरा नहीं हो सका है जबकि बार्षिक परीक्षाएं जुलाई माह में संपन्न होनी हैं। महाविद्यालय के छात्रों फैजान मंसूरी, हिमांशु वर्मा, पीयूष गुप्ता, सुमितकुमार, अजय सकेरे, असलम, अभिजीत, अभिषेक झा, सौरभ कुशवाहा आदि ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई और कक्षाएं सुचारु करवाने की मांग की। हकीकत यह है कि प्राइवेट स्कूल प्रवेश लेते समय बड़े बड़े सपने दिखाते है और कई तरह के वायदे करते है लेकिन जब छात्र एडमिशन ले लेता है तो उसे समझ मे आता है कि विद्द्यालय में न तो स्टाफ है और न ही वो सुबिधायें जिनका झांसा देकर उसका दाखिला लिया गया था।विश्व विद्यालय को ऐसे मामले में कठोर कदम उठाना चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य बर्वाद न हो।
रिपोर्ट:-
संतोष कुमार निरंजन
संपादक आजतक मीडिया