जनपद कानपुर देहात | दिनांक: 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को प्रातः लगभग 08:00 बजे, थाना क्षेत्र अमराहट, जनपद कानपुर देहात स्थित सिद्धनाथ मंदिर यमुना नदी घाट पर स्नान करते समय दो युवतियाँ —
-
कुमारी प्रांशी (उम्र लगभग 18 वर्ष) पुत्री श्री सेनापति
-
कुमारी रागिनी (उम्र लगभग 15 वर्ष) पुत्री श्री सेनापति, निवासी ग्राम बिलासपुर बाँगर, थाना अमराहट, जनपद कानपुर देहात
दुर्भाग्यवश नदी में डूब गईं।
घटना के पश्चात् कुमारी रागिनी का शव उसी दिन (08.10.2025) यमुना नदी से बरामद कर लिया गया था, किन्तु कुमारी प्रांशी की खोज अब तक जारी है।
तलाश हेतु एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड कम्पनी एवं स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार प्रयासरत है।
यदि किसी व्यक्ति को कुमारी प्रांशी के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त हो, तो कृपया निम्नलिखित अधिकारियों को तत्काल सूचित करें —
📞 क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा — 9454401473
📞 थानाध्यक्ष अमराहट — 9454403697
आपकी दी गई जानकारी खोज अभियान में सहायक सिद्ध हो सकती है।
