पंचायत निर्वाचक नामावली तैयार, 30 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित - Aaj Tak Media

पंचायत निर्वाचक नामावली तैयार, 30 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित

उरई, दिनांक 23 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री संजय कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद जालौन के समस्त 09 विकास खण्डों एवं 05 तहसीलों में समाहित 574 ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के प्रावधानों के अनुसार तैयार कर ली गई है।

निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में मतदाता सूची का अवलोकन कर सकता है।

यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु कोई दावा, किसी प्रविष्टि में संशोधन, अथवा किसी नाम के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वह दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को या उससे पूर्व निर्धारित प्रपत्र–2, 3 अथवा 4 (जो भी उपयुक्त हो) में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

उक्त सभी दावे/आपत्तियाँ
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय,
उप जिलाधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय
अथवा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत की जा सकती हैं।

Leave a Reply