जनपद कानपुर देहात | दिनांक 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
“विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के कुशल निर्देशन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिला जज / नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात ने की।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ए.के. सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान की गईं। शिविर में उपस्थित लोगों को बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के समग्र जीवन का अभिन्न हिस्सा है, और मानसिक बीमारियों की पहचान एवं समय पर उपचार अत्यंत आवश्यक है।
प्रतिभागियों को टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 एवं 1800-891-4416 के माध्यम से मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं की जानकारी दी गई ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के दौरान “60 दिवसीय तंबाकू निषेध अभियान” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने अपने आस-पास के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखने की शपथ भी ली।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि मानसिक तनाव या अवसाद की स्थिति में संकोच न करें, बल्कि विशेषज्ञ से परामर्श लेकर स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ें।
