गलत खाते में ट्रांसफर हुए ₹5 लाख साइबर हेल्प डेस्क ने कराए वापस - Aaj Tak Media

गलत खाते में ट्रांसफर हुए ₹5 लाख साइबर हेल्प डेस्क ने कराए वापस

थाना राजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शिकायतकर्ता को मिली राहत

संवाददाता
कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने की दिशा में थाना राजपुर पुलिस (साइबर हेल्प डेस्क) ने सराहनीय कार्य किया है। गलत खाते में ट्रांसफर हुई ₹5,00,000 की धनराशि को समय रहते फ्रीज कराकर शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता श्री सूर्यान्श पोरवाल पुत्र स्व0 संजीव पोरवाल, निवासी बदनपुर कानपुर रोड, कोतवाली औरैया, जनपद औरैया द्वारा दिनांक 23.11.2025 को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनसे गलती से ₹5,00,000 की धनराशि गलत खाते में ट्रांसफर हो गई है। यह शिकायत उसी दिन थाना राजपुर के साइबर पोर्टल पर प्राप्त हुई।

शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर पुलिस (साइबर हेल्प डेस्क) द्वारा लाभप्रद के वॉलेट/बैंक खाते को तत्काल डेबिट फ्रीज कराया गया तथा आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शिकायतकर्ता के खाते में पूरी ₹5,00,000 की धनराशि सुरक्षित रूप से वापस कराई गई।

थाना राजपुर पुलिस की इस प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई से राहत पाकर शिकायतकर्ता ने जनपद कानपुर देहात पुलिस का आभार व्यक्त किया।

👉 पुलिस की अपील:
यदि किसी के खाते से धोखाधड़ी या गलती से पैसा निकल जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

वापस कराई गई धनराशि: ₹5,00,000/-
कार्रवाई करने वाली टीम: थाना राजपुर पुलिस (साइबर हेल्प डेस्क)

Leave a Reply