पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण–2025 - Aaj Tak Media

पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण–2025

मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन

दिनांक: 23 दिसम्बर, 2025

जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह के निर्देशन में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं०) श्री अमित कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण–2025 के अंतर्गत मतदाता सूची का अनन्तिम प्रकाशन (Draft Publication) आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2025 को कर दिया गया है।

यह मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध है। जनसामान्य के निरीक्षण हेतु उक्त मतदाता सूची दिनांक 24 दिसम्बर, 2025 से 30 दिसम्बर, 2025 तक उपरोक्त स्थानों पर देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो अथवा जिसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गया हो, वह दिनांक 24 दिसम्बर, 2025 से 30 दिसम्बर, 2025 तक प्रपत्र-2 पर आवेदन भरकर अपने संबंधित बी०एल०ओ० को उपलब्ध करा सकता है।

मतदाता सूची में दर्ज अपनी प्रविष्टियों में संशोधन हेतु प्रपत्र-3 तथा किसी मतदाता के नाम के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-4 पर आवेदन किया जा सकता है। उक्त दावे एवं आपत्तियां संबंधित बी०एल०ओ०, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जा सकती हैं।

Leave a Reply