उरई, दिनांक 23 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)
क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि जनपद जालौन की तीनों विधानसभाओं उरई, कालपी एवं माधौगढ़ में आयोजित माननीय विधायक खेल स्पर्धा के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों/टीमों को सूचित किया जाता है कि माननीया श्रीमती गीता शाक्य, सांसद राज्यसभा के अनुमोदन के क्रम में जिला खेल कार्यालय, उरई-जालौन के तत्वावधान में जनपद स्तरीय माननीय सांसद खेल स्पर्धा–2025 का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को इन्दिरा स्टेडियम, उरई में प्रातः 9:00 बजे से विभिन्न खेल विधाओं में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिला युवा कल्याण विभाग, जालौन के तत्वावधान में तीनों विधानसभा स्तर पर आयोजित माननीय विधायक खेल स्पर्धाओं के समस्त विजेता एवं उपविजेता बालक/बालिका, पुरुष एवं महिला खिलाड़ी/टीमें प्रतिभाग करेंगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने समस्त विजयी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे जिला युवा कल्याण अधिकारी, जालौन द्वारा विधानसभावार नामित नोडल अधिकारियों के समन्वय से कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित होकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, जिससे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
