मिशन शक्ति 5.0 : मेडिकल कॉलेज में गूँजी नारी शक्ति के साहस और शौर्य की आवाज़ - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति 5.0 : मेडिकल कॉलेज में गूँजी नारी शक्ति के साहस और शौर्य की आवाज़

जनपद जालौन, 25 सितम्बर 2025 – सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

राजकीय मेडिकल कॉलेज का ऑडिटोरियम आज नारी शक्ति की गूँज से सराबोर रहा। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत यहाँ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएँ, महिलाएँ और नगरवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संदेश

  • सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि “नारी शक्ति के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। मिशन शक्ति महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानित बनाने का प्रयास है।”

  • माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि “आज महिलाएँ शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान और रक्षा सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर बेटी सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने।”

  • विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने कहा कि “महिला सहभागिता के बिना विकास की गाड़ी अधूरी है। मिशन शक्ति महिलाओं को नेतृत्व और आत्मविश्वास देने का अभियान है।”

  • जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि “प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

  • पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि “बेटियाँ निडर होकर अपने सपनों को पूरा करें। पुलिस सदैव तत्पर है। महिला हेल्पलाइन और बीट पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो महिला आत्मनिर्भरता और जागरूकता के संदेश को प्रभावी ढंग से सामने लाईं। संवाद और प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने समाज को जागरूक करने का संदेश भी दिया।

पूरा आयोजन नारी शक्ति, आत्मविश्वास और उत्साह का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।

Leave a Reply