छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न - Aaj Tak Media

छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह सम्पन्न

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 26 सितम्बर 2025

विन्दा सिंह कृष्णा देवी इण्टर कॉलेज, सरवनखेड़ा में आज छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति वितरण के साथ हुआ, जिसका सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं ने देखा और सुना।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री (महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार) श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर—

  • पूर्वदशम (कक्षा 9-10) के अंतर्गत:

    • अनुसूचित जाति – 18

    • सामान्य वर्ग – 50

    • अन्य पिछड़ा वर्ग – 26

    • अल्पसंख्यक वर्ग – 09

  • दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के अंतर्गत:

    • अनुसूचित जाति – 16

    • सामान्य वर्ग – 49

    • अन्य पिछड़ा वर्ग – 17

    • अल्पसंख्यक वर्ग – 01

कुल 3,865 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिला (पूर्वदशम 2,869 और दशमोत्तर 996)।

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा सिंह, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply