किसानों को मिल रहा पर्याप्त उर्वरक, प्रशासन सतर्क — जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Aaj Tak Media

किसानों को मिल रहा पर्याप्त उर्वरक, प्रशासन सतर्क — जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जनपद जालौन, 07 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद जालौन में किसानों को पारदर्शी एवं सुगम तरीके से उर्वरक वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासनिक एवं कृषि विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में उपजिलाधिकारी माधौगढ़ श्री राकेश सौनी, जिला कृषि अधिकारी श्री गौरव यादव तथा ए.आर. कोऑपरेटिव ने संयुक्त रूप से रामपुरा एवं सिद्धपुर सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। वहीं उपजिलाधिकारी कालपी श्री मनोज कुमार ने कदौरा क्षेत्र की समितियों का निरीक्षण कर भंडारण एवं वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध पाया गया। अधिकारियों ने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा यह सुनिश्चित किया कि उन्हें समय पर उचित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसानों को किसी भी स्तर पर उर्वरक संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समितियों का नियमित निरीक्षण करें और वितरण प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखें।

Leave a Reply