भारतीय बेटियों की सुनहरी कामयाबी, 20 साल बाद महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-17 कप में बनाई जग - Aaj Tak Media

भारतीय बेटियों की सुनहरी कामयाबी, 20 साल बाद महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-17 कप में बनाई जग

बिश्केक (किर्गिस्तान) — भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने देश के लिए गौरव का पल रच दिया है। टीम ने 20 साल बाद एएफसी अंडर-17 महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर इतिहास बना दिया। भारत ने किर्गिस्तान के दासाक अब्दुराजाकोव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में म्यांमार को 2-1 से हराकर इस सफलता को हासिल किया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2005 के बाद पहली बार एशियन कप में वापसी सुनिश्चित की है।

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। भारत की ओर से नेहा ने 40वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, वहीं संगीता कुमारी ने दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के अंतिम मिनटों में म्यांमार ने एक गोल जरूर किया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़त बरकरार रखी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इस उपलब्धि के बाद भारतीय अंडर-17 महिला टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारतीय फुटबॉल में अब महिलाएं भी इतिहास लिखने को तैयार हैं। इस क्वालिफिकेशन के साथ भारत ने अपनी प्रतिभा और संघर्ष से साबित किया है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।

टीम की कोच प्रियांका राणा ने कहा कि “यह जीत सिर्फ एक मुकाबले की नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और विश्वास की जीत है। हमारी बेटियों ने मैदान पर जज्बे और जुनून का शानदार उदाहरण पेश किया।”
फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है।

20 साल बाद भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का एएफसी एशियन कप में क्वालिफाई करना यह साबित करता है कि देश में महिला फुटबॉल अब नए युग में प्रवेश कर चुकी है।

Leave a Reply